डल्लेवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्तः पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- सुलह कराने का रवैया नहीं

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बीते 38 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी सेहत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अब डल्लेवाल को बोलने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं आज एक बार फिर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए फटकार लगाई और किसान नेताओं को गैर जिम्मेदार बताया।
जानबूझकर डल्लेवाल की हालत बिगाड़ने की कोशिश
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि जानबूझकर डल्लेवाल की हालत बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। आपका रवैया सुलह करवाने का नहीं लग रहा है। हमने अनशन तोड़ने के लिए नहीं कहा है। हम सिर्फ डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंतित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने से रोकने वाले किसान नेता और बयानबाजी करने वाले किसान नेताओं के लिए कहा कि कुछ तथाकथित किसान नेता गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। इस सुनवाई के दौरान पंजाब के DGP और चीफ सेक्रेटरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल रहे।