यूपी से हरियाणा-पंजाब में हथियारों की सप्लाई, 3 गिरफ्तार, 8 अवैध हथियार बरामद – HARYANA ARMS SUPPLY FROM UP

हरियाणा के सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने हथियारों की खेप के साथ तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अंकित, महक और रिंकू सोनीपत के रहने वाले हैं. यूपी के मथुरा से अवैध हथियार लेकर जा रहे थे. पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
सोनीपत की एंटी गैंगस्टर टीम को सूचना मिली थी कि केएमपी पर एक वैगनार कार में 3 संदिग्ध युवक हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश से जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका तो गाड़ी में अंकित, महक और रिंकू मिले जो सोनीपत के ही रहने वाले हैं. आरोपी रिंकू पर पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों से क्राइम ब्रांच (सेक्टर-7/8) ने अवैध हथियार और मैगजीन बरामद की है. ये तीनों यूपी के मथुरा से हथियार लेकर आए थे और यूपी, हरियाणा और पंजाब में हथियार की सप्लाई करते थे. ये तीनों माया नाम के गैंगस्टर के कहने पर हथियार सप्लाई करते थे, जो पंजाब में बंद है.
सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 इंचार्ज अजय धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी, कि केएमपी पर गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक कार को रोका था. कार से उन्होंने 8 अवैध हथियार और मैगजीन बरामद की है. वहीं, तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जो सोनीपत के रहने वाले हैं. रिंकू सोनीपत के मंडोरा और महक तथा अंकित भिगान के रहने वाले हैं.
यह तीनों पंजाब में बंद माया नाम के शख्स के कहने पर हरियाणा और पंजाब में हथियार सप्लाई करते थे. हथियार उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर आए थे. रिंकू पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 तीनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.