ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल लाए सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, 10 दिन में बजट का आधा भी नहीं कमा सकी

अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं। अजय देवगन ने 90 के दशक में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और आज भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। लेकिन, उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा। पिछले दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर सुर्खियों में रहे, जो पहले तो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अहान पांडे स्टारर ‘सैयारा’ के तूफान के आगे इसकी रिलीज डेट को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया और फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई। 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इस ब्लॉकबस्टर के सीक्वल का ऐलान किया था, लेकिन अब मेकर्स का ये फैसला उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि सन ऑफ सरदार 2 दूर-दूर तक सन ऑफ सरदार को नहीं छू पाई है।
रिलीज होते ही छा गई थी सन ऑफ सरदार
2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला और मुकुल देव जैसे स्टार थे और सलमान खान का कैमियो भी था। 13 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और खूब धूम मचाई। जैसे ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, देखते ही देखते दर्शकों के बीच छा गई। अश्वनी धीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने लगभग 161 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि इसका बजट 30 करोड़ के आस-पास था।
सन ऑफ सरदार 2 का बुरा हुआ हाल
वहीं सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं। 1 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक बजट का आधा भी नहीं कमा पाई है, जिससे ये फ्लॉप होती नजर आ रही है। पहले दिन फिल्म ने सिंगल डिजिट में ही कमाई की। इसका पहले दिन का कलेक्शन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़, तीसरे दिन 9.25 करोड़ ही कलेक्ट कर सकी। इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट का दौर शुरू हुआ, चौथे दिन अजय देवगन की फिल्म ने 2.35 करोड़, पांचवे दिन 2.75 करोड़, छठे दिन 1.75 करोड़ और सातवें दिन 1.25 करोड़ कलेक्ट किए। इसी के साथ फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन 33 करोड़ ही रहा।
10 दिन में 42.70 करोड़ का कलेक्शन
सन ऑफ सरदार 2 को रिलीज हुए अब 10 दिन हो चुके हैं और अब तक अजय देवगन की फिल्म 42.70 करोड़ ही कमा सकी है। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 130 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है, जिस हिसाब से ये अब तक अपने बजट का आधा भी वसूल नहीं कर सकी है। दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म के दर्शक दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं और अब 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो और बिग बजट और बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ रिलीज होने जा रही हैं, जो सन ऑफ सरदार 2 के लिए बड़ी चुनौती हैं।