छोटी स्कर्ट नहीं पहन सकती थी, सुपरस्टार पिता 18 की उम्र में करवाना चाहते थे शादी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
बेशक हम आधुनिक होने का दावा करते है लेकिन आज भी कुछ लड़कियों को उनके परिवार में छोटे कपड़े पहनने की इजाजत नही है. वहीं कई घरों में बेटी की उम्र 18 होते ही शादी भी कर दी जाती है. हैरानी की बात ये है कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार भी काफी पुराने ख्यालात के हैं यहां तक कि वे भी अपनी बेटी की 18 की उम्र होते ही शादी के बारे में सोचने लगे थे.
जिस अभिनेत्री के बारे में हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल हैं. दरअसल Hauterrfly के साथ बातचीत में, ईशा देओल ने कहा कि उनके पिता “पूरी तरह से रूढ़िवादी” हैं, और उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि उनकी शादी टीनएज में ही हो जाए क्योंकि वह अपने आस-पास यही देखकर बड़े हुए थे. “वह नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं. वह थोड़ा रूढ़िवादी है, यह सही भी है… वह एक पंजाबी पिता है, और वह चाहते था कि हम शादी कर लें और 18 साल की उम्र में घर बसा लें. लेकिन मेरी परवरिश बहुत अलग थी.”
उन्होंने आगे बताया कि अपनी मां हेमा मालिनी के साथ बड़े होते हुए वह अपनी मां की फिल्मों से काफी इम्प्रेस थीं और अपने लिए भी नाम कमाना चाहती थीं. हालांकि, उनके पिता को मनाना आसान नहीं था.
ईशा ने आगे खुलासा किया, “मेरी दादी बहुत सख्त थीं. हमें स्पेगेटी और छोटी स्कर्ट पहनकर बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. हमें देर रात तक जाने की इजाज़त नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा,”एक ऐसा दौर था, जहां मैं देर रात को बाहर जाने के लिए झूठ बोलती थी. मैंने वह सब किया है. ऐसा नहीं है कि मैंने ऐसा नहीं किया है और इसमें मज़ा भी आता था.”
बता दे कि ईशा देओल ने अपने एक्टिंर करियर की शुरुआत विनय शुक्ला की फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी. उनकी अगली दो फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. हालांकि,फिर उनकी फिल्म धूम ने बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी थी. इस फिल्म में ईशा ने बिकिनी पहनने के लिए अपनी मां से इजाजत मांगी थी और ईशा देओल के स्टाइल को दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने के साथ फिल्म हिट हो गई थी. अपने करियर में एक्ट्रेस ने 19 फ्लॉप और सिर्फ 2 हिट फिल्में दी हैं.
लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दीं लेकिन फिल्म किल देम यंग से उन्होंने कमबैक किया. हाल ही में ईशा देओल सुनील शेट्टी के साथ वेब सीरीज हंटर में नजर आई थीं. वह अब ‘मैं’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें अमित साध भी हैं और यह इस साल रिलीज होने वाली है.