“प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नीले कार्ड धारकों और आयुष्मान भारत आभा बनाने के लिए जीरकपुर नगर परिषद् की वार्ड 5 से पार्षद नेहा शर्मा के ऑफिस में आयोजित विशेष कैंप, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाएं और पुरुष, तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों का स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया गया।”

लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा समाजसेवक मणी शर्मा परिवार के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नीले कार्ड धारकों हेतु तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिये जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान भारत आभा बनाने का विशेष कैंप जीरकपुर नगर परिषद् की वार्ड 5 से पार्षद नेहा शर्मा के ऑफिस पंचकुला रोड , बलटाना में आयोजित किया गया .
समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन जीरकपुर नगर की समाजसेविका पार्षद नेहा शर्मा ने किया, मोहाली जिले के समाजसेवी पूर्व जिला भाजपा प्रधान सुशील राणा मुख्यातिथि रहे, जबकि भाजपा मण्डल प्रधान राजपाल राणा एवं जगजीवन मेहता, गुरमीत सिंह टिवाना, भाजपा जिला सचिव विमल गुप्ता एडवोकेट, मुकुल बूरा एडवोकेट, रामभज गर्ग तथा विशेष अतिथि रहे. इस कैंप में मौके पर ही महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने 184 आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 152 आभा आयुष्मान कार्ड एवं 32 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, दीक्षित सिंगला , मुकेश मित्तल, भावना चौधरी, नेहा शर्मा, बलवीर राजपूत, दीपक गर्ग, मणी शर्मा , सुरेंदर लाडी, सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार नागरा का उल्लेखनीय योगदान रहा.