“ढकोली क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड और वोटर कार्ड के लिए विशेष शिविर आयोजित”

लोकहित सेवा समिति द्वारा समाजसेवी राजिंदर नागपाल के सहयोग से आज ढकोली क्षेत्र में गुरुद्वारा बाओली साहिब के सामने नागपाल शूज पर आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया . समिति के प्रवक्ता कैलाश मित्तल ने बताया है कि मुख्यातिथि भाजपा मण्डल उपप्रधान अनुज अग्रवाल ने उपस्थित जन समूह को भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों से मिलकर लागू की गयी आयुष्मान भारत जन आरोग्य तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता योजना, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड के महत्व तथा इन कार्डों के तहत मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी . इस अवसर पर समाजसेवक नवल अरोड़ा तथा राजिंदर नागपाल विशेष अतिथि रहे . कैंप के दौरान 102 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 9 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 74 आभा कार्ड, तथा 19 वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, दीक्षित सिंगला , कैलाश मित्तल , राजिंदर नागपाल, सतीश भारद्वाज, नवल अरोड़ा, सोनिया, तनु, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.