आंदोलन पर बोलते हुए सीएम मान ने कहा- केंद्र किसानों की बात नहीं सुन रहा
CM भगवंत मान प्रेस कॉन्फ्रेंस: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा है कि वह केंद्र और किसानों के बीच पुल का काम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सुन रही है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि किसान मोर्चा पिछले साल फरवरी से चल रहा है. किसान मोर्चा के साथ 26 सेक्टरों में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसानों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन मामला नहीं सुलझ सका है. उन्होंने कहा कि ये औसत दर्जे के हैं और किसानों की मांगें केंद्र सरकार से हैं. देश में एक बार चुनाव हुआ, लेकिन केंद्र ने दोबारा बात करने की कोशिश नहीं की.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात तो दूर की बात है, लेकिन केंद्र अब फिर से वही कानून लाने की बात करने लगी है. उधर, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल लगातार आमरण अनशन पर हैं, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.