बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का दावा, सीएम और डिप्टी CM बनने का आया था ऑफर, इस डर के चलते किया इनकार
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ सालों में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं. एक्टर को देशभर की जनता काफी पसंद करती है और उन्हें मसीहा के तौर पर मानती है. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनियाभर में उनके चाहनेवाले हैं. एक्टर को फैंस फॉलो करते हैं और उनकी फिल्मों के साथ ही उनके नेचर के भी दीवाने हैं.
सोनू सूद ने कोरोना काल में अपने हेल्पिंग नेचर से फैंस का दिल जीता. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हजारों लोगों की मदद की थी, जिसके बाद वो हर तरफ छा गए. अब एक पाकिस्तानी समर्थक ने ट्वीट करते हुए सोनू सूद से अपने दिल की बात कही है. इसपर सोनू ने भी रिएक्ट किया है. ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है.
सोनू सूद से हाल ही में पाकिस्तान के एक शख्स ने ट्विटर पर कहा- मैं पाकिस्तान से हूं और आपका बहुत बड़ा फैन हूं. सोनू सूद ने जब अपने इस पाकिस्तानी सपोर्टर का ट्वीट पढ़ा तो उनसे भी रहा नहीं गया. उन्होंने शख्स को ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आपका भी दिल खुश हो जाएगा. सोनू सूद ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए कहा- ‘बिग हग ब्रो.’
सोनू सूद ने मंगलवार को फैंस को अपना कीमती वक्त दिया और लोगों से बातें कीं. इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए. एक शख्स ने सोनू सूद के बारे में बात करते हुए कहा- कोरोना काल में आपने देवदूत बनकर लोगो की निशुल्क सेवा की उसको इस देश का हर नागरिक याद करता है. आप वास्तव मे इस देश के असली हीरो हो. सेल्यूट सोनू सूद सर 🙏. सोनू ने शख्स को जवाब देते हुए कहा- ‘मैं तो बस जरिया था और रहूंगा.’