Sona-Chandi Ke Bhav: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

0

सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. कमजोर ग्लोबल ट्रेड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 23 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 62,720 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 75,200 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 80 रुपये घटकर 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

 

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

चांदी की कीमत भी 700 रुपये की गिरावट के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 80 रुपये कम है.’’

 

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,019 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 22.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

 

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Gold ETF में जनवरी में ₹657 करोड़ का हुआ निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (Amfi) के डेटा के मुताबिक, पिछले महीने यानी जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया. जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 657 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह पिछले महीने की तुलना में 7 गुना है.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *