
लोकहित सेवा समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा तथा स्वस्थ महिला – स्वस्थ परिवार अभियान के उपलक्ष्य में सोहाना अस्पताल मोहाली, वेलकेयर पाथ लैब ढकोली तथा श्री विश्वकर्मा जी सेवा समिति बलटाना के सहयोग से बलटाना क्षेत्र में विशाल हैल्थ चैकअप एवं मेमोग्राफी कैंप का आयोजन किया जायेगा.
समिति की प्रवक्ता प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल एवं राखी चौहान ने बताया है कि महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, इसलिये 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में कैंसर का पता लगाने हेतु महंगे टैस्ट मेमोग्राफी तथा विशेष हैल्थ चैकअप कैंप का रविवार 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एस. सी. एफ 23 वैशाली एन्क्लेव मेन रोड बलटाना में आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में जनरल फिजिशियन, आँखों, कैंसर तथा दांतों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों की मुफ्त डॉक्टरी जाँच के अलावा ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड तथा बिलिरूबीन (पीलिया) टैस्ट ब्लड सैंपल लेकर मुफ्त किये जायेंगे.