चंडीगढ़ में 6 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तारः क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई खुलासे, नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए बनाई गई है ANTF
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने 6 ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने ड्रग्स भी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-25 के रहने वाले राहुल, टिंकू, आकाश और डड्डूमाजरा कॉलोनी के रहने वाले अरुण कुमार व इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए थी। जैसे ही सूचना मिली कि आरोपी नशा सप्लाई करने निकल रहे हैं, क्राइम ब्रांच ने तुरंत छापेमारी कर राहुल, अरुण, इंद्रजीत और टिंकू को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों ने अपने 2 और साथियों के नाम लिए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला होशियारपुर गांव नौशेरा पट्टन निवासी विशाल और चंडीगढ़ सेक्टर 25 के रहने वाले आकाश के रूप में हुई है।
पुलिस पांचों आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि ये चंडीगढ़ और ट्राई-सिटी में ड्रग्स किन-किन स्थानों पर और किसे सप्लाई करते थे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी नशा कहां से खरीदकर लाते थे और इनके पीछे कौन-सा बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने चंडीगढ़ के क्लबों को लेकर भी विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि क्या आरोपी नशा क्लबों में भी सप्लाई करते थे।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।
चंडीगढ़ में बढ़ती नशा तस्करी और ड्रग नेटवर्क पर काबू पाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने 24 अगस्त 2022 को एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया था। यह फोर्स एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिए गए फैसले के बाद बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता चंडीगढ़ के पूर्व एडवाइजर धर्मपाल ने की थी। बैठक NCORD (Narcotics Coordination Centre) की योजना के तहत हुई थी, जिसमें बॉर्डर एजेंसियां और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी शामिल थे।
ANTF को बनाने का मुख्य उद्देश्य शहर में नशे के कारोबार, सप्लाई चेन और इंटरस्टेट नेटवर्क को प्रभावी ढंग से खत्म करना था। एएनटीएफ थाना भी विशेष रूप से ड्रग तस्करों पर नकेल कसने के लिए ही बनाया गया था, जो क्राइम ब्रांच के अंदर ही है। ड्रग्स सप्लायरों को पकडने का काम उसका है लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच उन्हें पकड रही है।
