सीजफायर के बाद पंजाब में हालात सामान्य: पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल के सभी एयरपोर्ट खुले, दिल्ली से जारी हुआ अमृतसर का शेड्यूल

चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पंजाब में 2 दिन से हालात सामान्य हैं। इसके बाद 5 दिन से बंद पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में अमृतसर, आदमपुर (जालंधर) और साहनेवाल (लुधियाना) एयरपोर्ट खुल गया है। इसी के साथ इंडिगो एयरलाइंस ने अमृतसर एयरपोर्ट के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, रात 8 बजे दिल्ली से अमृतसर के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी। हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला (कांगड़ा) और कुल्लू के एयरपोर्ट भी सुबह साढ़े 10 बजे से खोल दिए गए हैं। इन्हें 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद 15 मई तक बंद किया गया था। फाजिल्का में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव मुठियांवाली में रविवार देर रात एक बम मिला है। सूचना मिलते ही सेना के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि ये देखने में पुराना लग रहा है, क्योंकि इस पर जंग लगी हुई है। उधर, पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी साइबर अटैक का अलर्ट जारी करते हुए कहा- हैकर्स भारत में वॉट्सऐप, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से “Dance of the Hillary” नामक खतरनाक मैलवेयर फैला रहे हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। नहीं तो बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है। वहीं, पंजाब के 18 जिलों में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। सिर्फ पाकिस्तान बॉर्डर से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट के अलावा बरनाला में स्कूल बंद हैं।