हरियाणा की सेहत मंत्री बनी सिंगल मदर, बेटा बढाएगा आगे सियासत डिजिटल पोस्ट पर पढे रोचक स्टोरी

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अब ‘मां’ बन गई हैं। वह सेरोसेगी से सिंगल मदर बनी हैं। सेरोगेट मदर की मदद से आरती राव की गोद भरी है। उनका बच्चा अब 3 माह का हो गया है। बच्चे का नाम जयवीर सिंह रखा गया है।
उसका लालन-पालन मंत्री आवास पर हो रहा है। राव परिवार की ओर से इस मामले में अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि राव परिवार के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की है।
माना जा रहा है कि राव जयवीर सिंह अपने नाना केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की विरासत को आगे बढ़ाएगा। राव इंद्रजीत की 2 बेटियां हैं। आरती राव के अलावा छोटी बेटी भारती राव हैं, जो 2 बेटों की मां हैं। भारती राव राजनीति व सुर्खियों से दूर रहती हैं।
बड़ी बेटी आरती राव ही पिता की सियासी विरासत को संभाल रही हैं। अक्टूबर 2024 में आरती राव ने अटेली हलके से चुनाव लड़ा था। नामांकन पत्र में उन्होंने कॉलम में पिता राव इंद्रजीत का नाम ही भरा, यानी डॉटर ऑफ लिखा।
आरती राव कैसे बनीं सेरोगेसी से सिंगल मदर…
दो ही केस में मिलती है सिंगल मदर की अनुमति: भारत में सेरोगेसी से सिंगल मदर बनना कानूनन आसान नहीं है। पहले तो कानून इसकी इजाजत ही नहीं देता था। साल 2023 में कुछ कानूनी संशोधन किए गए। जिसके तहत विधवा या तलाकशुदा महिला को कुछ मामलों में अनुमति दी गई है। मगर, उन्हें भी मेडिकल बोर्ड से प्रमाणपत्र लेना होता है, कि वह सेरोगेसी के लिए “जरूरी कारण” रखती है। बताया जा रहा है कि आरती राव ने सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की हैं।
कोर्ट से परमिशन लेकर हुई पूरी प्रक्रिया: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सेरोगेसी सिंगल मदर बनने के लिए पहले कोर्ट से अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। करीब 3 माह पहले आरती राव के घर बेटे के तौर पर खुशियां आईं। बेटे का नाम राव जयवीर सिंह रखा गया है। राव तुलाराम की पांचवीं पीढ़ी के तौर अब अब राव जयवीर सिंह होंगे।