गाने डिलीट होने पर सिंगर मासूम शर्मा ने CM सैनी से की मुलाकात, कहा- कानून सबके लिए बने एक आदमी टारगेट क्यों?

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करने के बाद प्रसिद्ध सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार को गुमराह किया गया था।
मुख्यमंत्री को यह जानकारी नहीं है कि साइबर सेल ने जो 10 गाने डिलीट किए हैं, उनमें सात अकेले मेरे हैं। बाकी तीन गाने इसलिए डिलीट कर दिए गए, ताकि कोई यह आरोप ना लगा सके कि अकेले मासूम शर्मा के गाने डिलीट हुए हैं। मासूम के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनके साथ न्याय करने का भरोसा दिलाया है और वे इस पूरे मामले की जांच कराएंगे।
मीडिया से बातचीत में मासूम शर्मा ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं। यदि सरकार गानों में गन कल्चर खत्म करना चाहती है तो उसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। एक-एक आदमी को टारगेट करने की बजाय कानून बनाकर सभी को प्रतिबंधित किया जाए। पब्लिक तो गाने सुनेगी। हरियाणा में बंद हो गए तो पंजाब के सुनेगी।
मीडिया से बातचीत में मासूम शर्मा ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं। यदि सरकार गानों में गन कल्चर खत्म करना चाहती है तो उसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। एक-एक आदमी को टारगेट करने की बजाय कानून बनाकर सभी को प्रतिबंधित किया जाए। पब्लिक तो गाने सुनेगी। हरियाणा में बंद हो गए तो पंजाब के सुनेगी।
पंजाब में बंद हो गए तो फिर भोजपुरी गाने सुने जाएंगे। अगर कोई हरियाणवी संगीत उद्योग को खत्म कर अश्लील गानों को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा है तो उसे बेनकाब किया जाना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और न्याय करने की बात कही है।
मासूम शर्मा का कहना है कि गन कल्चर के विरुद्ध शुरुआत हरियाणा से होनी चाहिए। फिर पंजाब में इसका सफाया हो। फिर बाकी पूरे देश के लिए कानून बने। उन्होंने पाकिस्तान कनेक्शन और फंडिंग से जुड़े सवाल पर कहा कि जिस गजेंद्र फोगाट को मीडिया वाले ओएसपी पब्लिसिटी कह रहे हैं, वह इस पद पर है ही नहीं।
मासूम शर्मा का कहना है कि गन कल्चर के विरुद्ध शुरुआत हरियाणा से होनी चाहिए। फिर पंजाब में इसका सफाया हो। फिर बाकी पूरे देश के लिए कानून बने। उन्होंने पाकिस्तान कनेक्शन और फंडिंग से जुड़े सवाल पर कहा कि जिस गजेंद्र फोगाट को मीडिया वाले ओएसपी पब्लिसिटी कह रहे हैं, वह इस पद पर है ही नहीं।
उसे किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा देना चाहिए। उन्होंने गाने डिलीट किए जाने से हो रहे आर्थिक नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि यदि सरकार कानून बनाए तो हमें इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हर तरह के कानून के बाद भी लोग तो गाने सुनेंगे ही।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now