Sikandar Screening: इन खास लोगों के लिए रखी गई ‘सिकंदर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, गजब का है भाईजान का ये न्यू लुक

0
 बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का अंदाज सबसे निराला है। उनका स्टाइल तो डिफरेंट है ही, लेकिन उनके फिल्मों को प्रमोट करने का तरीका भी बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों से काफी अलग है। भाईजान जल्द ही अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ फैंस के बीच आ रहे हैं। ये फिल्म इस ईद पर धूम मचाएगी और अब सलमान खान ने अपनी इस फिल्म का यूनिक प्रमोशन किया। 

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ‘सिकंदर’ के अब तक चार गाने और एक टीजर के साथ कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं। ‘सिकंदर’ का प्रमोशन अभी तक सोशल मीडिया पर हुआ था, लेकिन अब हाल ही में मेकर्स ने मुंबई में कुछ खास लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचें सलमान खान का लुक देखकर उनके फैंस भी पूरी तरह से चौंक गए।
दर्शकों की एक्साइटमेंट के बीच बीती रात मुंबई के खार में मौजूद एक्सेल ऑफिस में सलमान खान के करीबियों के लिए ‘सिकंदर'(Sikandar) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। उनकी इस फिल्म को सबसे पहले उनके परिवार ने देखा। इस स्क्रीनिंग को अटेंड करने के लिए अरबाज खान अपनी दूसरी पत्नी शौरा खान के साथ पहुंचें, तो वहीं पिता और हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक सलीम खान ने भी बेटे की फिल्म ‘सिकंदर’ देखी।
इसके अलावा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, बहन अर्पिता खान शर्मा,अलवीरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा सलमान खान की भांजी और अलीजे अग्निहोत्री और भांजे अयान अग्निहोत्री, अरहान खान, निखिल द्विवेदी और डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस के रिलीज से पहले ये फिल्म देखी।
कुछ दिनों पहले सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें 60 साल के दबंग काफी ओल्ड लग रहे थे, लेकिन अब जो नई तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर फिर से फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। ‘सिकंदर’ की स्क्रीनिंग पर ब्लैक रंग की शर्ट और क्लीन शेव में सलमान खान एकदम यंग और खुश लग रहे थे।सिकंदर की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अब बस फैंस को दो बातों का इंतजार है, पहला ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का और दूसरा इंडिया में बुकिंग ओपन होने का। सिकंदर में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर