
विश्व प्लंबिंग दिवस तथा राष्ट्रीय कोविड 19 दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा गोबिंद विहार रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से श्री शिवशक्ति मंदिर गोबिंद विहार बलटाना में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया.
समिति की प्रवक्ता डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया है कि कैंप में आगन्तुकों को स्वच्छ जल तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. कैंप के दौरान 174 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 19 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 110 आभा कार्ड, 7 ई – श्रम कार्ड तथा 38 वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में दीक्षित सिंगला, सतीश भारद्वाज, प्रवीन मित्तल, बलवीर राजपूत, शिवशक्ति मंदिर प्रधान रूप कुमार उपाध्याय, पंडित आचार्य रोहित तिवारी, सुमन राणा, राकेश ठाकुर, शशि बाला, हरबंस कौर, चरणजीत कौर, रचना तथा सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.