श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली में आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले निकाली 51 कलश की शोभा यात्रा

0

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली में आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले निकाली 51 कलश की शोभा यात्रा

 

मोहाली 22 अगस्त । श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली में आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा पंडित पंकज शास्त्री जी, पंडित मनोज शास्त्री जी, पंडितनित्यानंद जी, पंकज अवस्थी, शैलेश शास्त्री जी तथा अन्य ब्राह्मणों द्वारा किया गया, जिसमें श्री श्याम खाटू जी, नवग्रह मंदिर, भैरव मंदिर, काली माता, बाबा बालक नाथ जी, शनिदेव जी, सिंदुरी हनुमान जी , शीतला माता जी के भव्य मंदिर शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी मंदिर के मौजूदा प्रधान प्रेम सागर गुप्ता और उनकी समूची टीम ने कार्यक्रम में विशेष तौर पर हिस्सा लेने के बाद जानकारी देते हुए हुए दी।

श्री गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में यजमानों में गोपाल मित्तल, चिराग कंसल, अनिल सिंगला, मेघाराम, प्रजापति, अनीता, मोहल, अशोक अग्रवाल, रवींद्र वर्मा तथा ए के बत्तीस जी के परिवारों द्वारा पूजा अर्चना की गई। गुप्ता ने बताया कि आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सायं 4 बजे से सेक्टर 79 में शोभा यात्रा बैंड बाजे और गाड़ियों सहित निकाली गई, जिसमें एमपी सिंह चेयरमैन, प्रेम सागर गुप्ता अध्यक्ष, संतोष शर्मा महामंत्री, अजय गुप्ता फाइनेंस सेक्रेट्री, पंकज गुप्ता, रविजीत सिंह, शिव स्वरूप जोशी, भगवान दत्त, रमेश चंद्र शर्मा, जीएस वशिष्ठ, ललित शर्मा वेव स्टेट, अशोक गुप्ता, ललित शर्मा, अरविंद कपिला, जगदीश सिंगला तथा 51 महिलाओं ने कलश उठा कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 79 में डॉक्टर गर्ग, जीएस वशिष्ठ, अजय गुप्ता जी ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। सेक्टर 79 में भ्रमण करके मंदिर में शोभा यात्रा वापस पहुंची। प्रेम सागर गुप्ता ने सभी भक्तों का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपनी गाड़ी लेकर और जिन महिलाओं ने कलश उठाया, जो भक्तजन पैदल चले तथा मीडिया वालों का भी धन्यवाद किया और भगवान से प्रार्थना की कि ऐसे ही मंदिर की सेवा करते रहे।

 

फोटो कैप्शनः आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले निकाली 51 कलश की शोभा यात्रा में हिस्सा लेते श्रद्धालु व जानकारी देते हुए प्रधान प्रेम सागर गुप्ता और महिलाएं कलश लेकर भगवान के जयकारे लगाते हुए व अन्य ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *