त्रिशला सोसाइटी में मनाया गया श्री गणेश चत्तुर्थी उत्सव
त्रिशला सोसाइटी में मनाया गया श्री गणेश चत्तुर्थी उत्सव
जीरकपुर, मुकेश चौहान
जीरकपुर की त्रिशला सोसाइटी में श्री गणेश चत्तुर्थी समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें बच्चों के साथ-साथ सोसायटी के अन्य निवासियों ने सुंदर वेशभूषा में परतूती दी। और सूंदर झांकिया भी दिखाई गई I
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की थीम भगवान गणेश से संबंधित था। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीगणेश से जुड़ी प्रस्तुतियों से शहरवासियों का मनोरंजन किया।
इस मोके पर त्रिशला सोसाइटी के मालिक हरीश गुप्ता ने बताया की इस उत्सव में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। सभी का उन्होंने धनयवाद किया I
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now