‘ईथा’ की शूटिंग में घायल हुईं श्रद्धा कपूर, पैर में आई गंभीर चोट, अब video शेयर कर बताया हाल
श्रद्धा कपूर पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं। इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को चिंता में डाल दिया था। अब श्रद्धा कपूर ने खुद ही फैंस को अपना हाल बता दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है और बताया है कि आखिर अब वह कैसी हैं। एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपेडट देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना हाल बताते हुए कहा कि वह घर में ‘टर्मिनेटर’ बनकर घूम रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने घायल पैर का हाल भी फैंस को दिखाती नजर आईं।
श्रद्धा कपूर बीते दिनों लक्ष्मण उतेकर की अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ के सेट पर चोटिल हो गई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कहती हैं- ‘मेरी लेग इंजरी अब कैसी है… तो टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं। मसल्स टीयर है, ठीक हो जाएगा। बस थोड़ा रेस्ट करना है, लेकिन मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगी।’ एक्ट्रेस के इस वीडियो ने उनके फैंस को राहत दी है। कई ने कमेंट करते हुए उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना की है।
बता दें, श्रद्धा कपूर पिछले दिनों नासिक के पास औंधेवाड़ी में ‘ईथा’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म में एक लावणी सीक्वेंस भी है और इसी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गईं। हादसे में उनके बायें पैर में फ्रैक्चर आया है, जिसके चलते एक्ट्रेस फिलहाल रेस्ट पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा को लावसी सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान तेज लय वाली म्यूजिक बीट्स को कैच करना था। वह भारी-भरकम जूलरी और कमरपट्टा पहनकर एनर्जेटिक डांस स्टेप्स कर रही थीं, तभी उन्होंने गलती से सारा वजन बायें पैर पर डाल दिया और उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे अभिनेत्री के पैर में फ्रैक्चर आ गया।
इस घटना के बाद लक्ष्मण उतेकर ने ईथा का शूटिंग शेड्यूल पोस्टपोन कर दिया है। अब अभिनेत्री के ठीक होने के बाद बाकी का शेड्यूल पूरा किया जाएगा। श्रद्धा कपूर को आखिरी बार ‘स्त्री 2’ में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा अक्षय कुमार के कैमियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
