भाई को लाल धागे वाली या फिर पीली धागे वाली राखी बांधे? आप भी हैं कन्फ्यूज तो जान लें क्या करें

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर साल बड़े ही उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधती हैं। लेकिन राखी चुनते समय एक सवाल हर बहन के मन में आता है कि लाल धागे वाली या पीली धागे वाली? आखिर कौन सी राखी भाई को बांधना सबसे ज्यादा शुभ होता है। अगर आप भी इस चीज को लेकर कन्फ्यूज हैं तो चलिए बताते हैं कौन से धागे वाली राखी खरीदना ज्यादा सही रहेगा।
लाल या पीली कौन से धागे वाली राखी खरीदें?
सनातन धर्म में लाल और पीला दोनों ही रंग बेहद शुभ माने जाते हैं। जहां लाल रंग प्रेम, ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक है तो वहीं पीला रंग खुशी, समृद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में भाई को लाल या पीले किसी भी रंग के धागे की राखी बांधी जा सकती है। राखी के धागे के ये दोनों ही रंग भाई-बहन के रिश्ते को ओर भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं चुनाव
ज्योतिष शास्त्र अनुसार इन दोनों ही रंगों का अपना विशेष महत्व होता है अगर आपका भाई बहुत ऊर्जावान और उत्साही है, तो आप उन्हें लाल धागे वाली राखी बांध सकती हैं। वहीं अगर भाई शांत और संयमित स्वभाव का है तो आप उनके लिए पीले रंग के धागे वाली राखी चुन सकती हैं।
प्रेम और उत्साह के साथ मनाएं ये त्योहार
राखी का रंग चाहे लाल हो या पीला इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसमें कुछ मायने रखता है तो वो है आपका प्यार और भावना। इसलिए हमारा सुझाव है कि रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर रंगों की दुविधा छोड़कर प्रेम और उत्साह के साथ ये पर्व मनाएं। इससे आपके रिश्ते में हमेशा प्यार और विश्वास बना रहेगा।