जीरकपुर में देर रात शराब के ठेके के पास चलीं गोलियां, फायरिंग में युवक घायल; पीजीआई रेफर

जीरकपुर में देर रात फायरिंग हुई है। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। उसे पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, जीरकपुर-पटियाला रोड पर शराब के ठेके के पास देर रात साढ़े 3 बजे के आसपास 20 से 25 युवकों के बीच पहले पत्थर चले फिर फायरिंग हुई। एक युवक को गोली लगी है जिसे पहले जीएमसीएच 32 ले जाया गया था जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को लोग अस्पताल ले गए थे। पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। नगला का रहने वाला गुरविंदर घायल बताया जा रहा है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now