कैथल में आज यानी 1 दिसंबर रविवार को शूर सैनी जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में शिरकत की है। सीएम सैनी के अलावा कार्यक्रम में सांसद नवीन जिंदल और अन्य नेता भी मौजूद रहे। सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए सैनी समाज को 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश के विकास में काम किया है।
गरीबों का उत्थान हमारा संकल्प- सीएम सैनी
कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराजा शूर सैनी को नमन किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। सैनी ने कहा कि हमारा संकल्प गरीबों का उत्थान है,और हमेशा रहेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों को शादी में 41 हज़ार रुपए शगुन देने का काम किया है। सरकारी अस्पतालों में किडनी के मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस की दी गई है। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का काम भी सैनी सरकार ने किया है।
सीएम सैनी ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार कैथल के सैनी समाज को 31 लाख रुपये देगी। सैनी समाज खुद के द्वारा तय काम के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पोर्टल भी जल्द लॉन्च करेगी। पोर्टल के जरिये इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सैनी ने कहा कि सरकार ने 13 लाख बहनों को गैस सिलेंडर की सहायता दी गई है। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाख गरीब परिवारों को मकान बनाकर भी दिए हैं।