शिमला समाचार: पांच दिन बाद खाई में मिला लापता व्यक्ति का वाहन, शख्स मूलतः बिलासपुर का निवासी है।

हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात हो रही है। इस बरसात में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के मड़ावग में पांच दिन से लापता व्यक्ति का आज वाहन खाई में गिरा मिला है, जबकि उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
स्थानीय लोगों को उसका वाहन एक गहरी खाई में मिला है, लेकिन व्यक्ति लापता है। इस बारे में देहा थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश नेगी हरी राम नेगी गांव एवं डाकघर मड़ावग तहसील चौपाल जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 13 अगस्त को अमरनाथ राय पुत्र परसराम गांव भराड़ी जिला जहाड़ी सरैल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर मड़ावग से अपने निजी वाहन में छैला के लिए गया था। वह मूल रूप से घुमारवी से है, लेकिन मड़ावग में ही रहता है।
छैला से वह वापिस नहीं लौटा तो स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश की। चार दिन बाद 17 अगस्त को चंबी खिड़की में अलीधार मंदिर के समीप लोगों को उसकी कार के अवशेष मिले। कार के अवशेष के साथ जब लोगों ने नीचे खाई की तरफ तलाश करना शुरू किया और गहरी खाई में लोग उतरे।