Shimla Landslide : शिमला में सुबह-सुबह भूस्खलन, 2 लोगों की मौत, 5 मजदूर घायल

0

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमा है, लेकिन अब लैंडस्लाइड (Shimla Landslide) के मामले सामने आने लगे हैं. सूबे की राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह लैंडस्लाइड हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस  ने शवों को को कब्जे में लिया है और पोर्स्टमाटम के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला लाया है. उधर, घटनास्थल पर और भी मजूदरों के काम करने की सूचना है. इस दौरान पांच मजूदर बाल बाल बच गए और घायल. उन्होंने लैंडस्लाइड के दौरान भाग कर जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे के करीब शिमला के जुन्गा मार्ग पर अश्वनी खड़ में यह लैंडस्लाइड पेश आई है. शवों को निकाल कर आईजीएमसी  भेजा गया है. आईजीएमसी में सीएमओ महेश ने बताया कि सुबह लैंड स्लाइड में दबे दो मजदूरों को लाया गया था और दोनों की मौत हो गई है. डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने मेहली-जुन्गा रोड पर भूस्खलन की घटना का जायजा लिया है और अन्य मजदूरों से बातचीत की है.

घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुँच गई. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अग्निशमन और होम गार्ड के जवानों के सहयोग से लगभग एक घंटे में ही शवों को मलबे से बरामद किया. मृतकों की पहचान 34 वर्षीय राकेश और 36 वर्षीय राजेश कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है. इसके अतिरिक्त, घायलों में 18 वर्षीय राहुल कुमार, 42 वर्षीय मेघ साहनी, 35 वर्षीय बैजनाथ राम, 45 वर्षीय अशोक राम निवासी बिहार और 20 वर्षीय टोनी कुमार निवासी चम्बा शामिल हैं. जिला प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है.

उपायुक्त ने घटना में सुरक्षित निकले मजदूरों से बातचीत की और उनके साथियों की इस हादसे में मृत्यु हो जाने पर उन्हें ढांढस बंधाया. उपायुक्त ने पुलिस, एसडीआरएफ, फायर और होम गार्ड के बचाव कार्यों में बेहतर प्रयासों की सराहना की.

हिमाचल में बीते कल यानी सोमवार को बड़ी चट्टान गिरने से किन्नौर में मूलिंग नाला के पास रोड बंद हो गया था. इसी तरह बर्फबारी के चलते सोमवार शाम तक प्रदेश में चार नेशनल हाईवे और 675 सड़कें बंद थी. कुल 1416 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप होने से बिजली और पानी की सप्लाई पर असर पड़ा है. फिलहाल, अब हिमाचल में 11 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा.

 

 

🚩 पढ़ें देश विदेश की खबरें सबसे पहले, जुड़िये हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से-

 

https://chat.whatsapp.com/JGOZqa9loOOL9YhTgKGpvp

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर