Shimla : आईजीएमसी अस्पताल के ओपीडी में लगी भयानक आग, चारों तरफ छाया धुंए का गुबार
हिमाचल प्रदेश के शिमला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को आग का तांडव देखने को मिला। आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल के नए भवन में भयानक आग लग गई। आईजीएमसी अस्पताल के नए भवन में वीरवार को सुबह 8:50 पर आग लग गई। आग के प्रकोप से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं काफी दूर से ही देखा जा सकता है।
आग लगने के कारण मौके पर चारों तरफ धुएं का गुबार छाया गया। वहीं घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आईजीएमसी अस्पताल के नए भवन में सिलेंडर फटने से वजह से आग लगी है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग से नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।
कैंटीन में फटा सिलेंडर
आईजीएमसी में बने न्यू ओपीडी भवन से निकल रहे धू एं ने शहर को हिला कर रख दिया। इस भवन के सबसे ऊपर की मंजिल में एक कैफे बना रखा है। इस कैफे में सिलेंडर फटने के कारण आगजनी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला के आईजीएमसी में बनी न्यू ओपीडी के टॉप फ्लोर पर स्थित केंटीन में आग लगी थी। जानकारी के अनुसार अभी दो सिलेंडर गैस फटे हैं। अभी प्रशासन की ओर से जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं दी गयी है।
#WATCH | Fire breaks out in the attic of the new OPD block of the Indira Gandhi Medical College & Hospital in Shimla, no casualty reported pic.twitter.com/ADtLdAMFgz
— ANI (@ANI) April 27, 2023