मामा से कर ली है शादी… लापता युवती एक सप्‍ताह बाद अचानक लौटी वापस; बातें सुन घरवालों के उड़े होश

0

 मुजफ्फरनगर के भोपा  क्षेत्र के गांव से एक सप्ताह पहले घर से लापता हुई युवती अधिवक्ता के साथ थाने पहुंची और बताया क‍ि उसने एक युवक से शादी कर ली है। सूचना पर युवती के घरवाले भी पहुंचे, लेकिन युवती उसी युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। युवक रिश्ते में युवती का मामा लगता है। घंटों चले प्रकरण के बीच कोई हल नहीं निकल सका।प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती घर से गायब हो गई थी। स्वजन युवती की तलाश में जुटे हुए थे। वहीं गुरुवार को युवती अधिवक्ता के साथ थाने पहुंची तथा बताया की वह बालिग है और उसने अपनी इच्छा से एक युवक से शादी कर चुकी है। सूचना पर स्वजन थाने पहुंचे और युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह शादीशुदा रिश्ते के मामा को अपना पति बताकर उसके साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। युवती का कहना था कि उसने एक मंदिर में शादी की है वह उसी के साथ रहेगी।
क्षेत्र के ही एक गांव से समुदाय व‍िशेष के युवक ने किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। पीड़िता के पिता ने आरोपित के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। घटना को लेकर लड़की पक्ष समेत ग्रामीणों में रोष बना है।

भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह और उसके परिवार के सदस्य खेत पर गए थे। घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी। आरोप है कि इसी बीच गांव का ही मुर्सलीन उनके घर आया और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया। खेत से वापस घर पहुंचने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। पिता ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई और बेटी की बरामदगी की मांग की है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *