शर्मनाक! फरीदाबाद में मां ने जन्म के बाद फेंका बच्चा, अखबार से लिपटा मिला, रोने की आवाज सुनकर लोगों ने किया रेस्क्यू

हरियाणा के फरीदाबाद से एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी नगर में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे क नवजात मिला है. स्थानीय निवासी विक्की ने बताया कि गली में स्थित एक पुराने, बंद और गंदगी से भरे मकान की छत पर एक अखबार पड़ा हुआ था, जिसमें एक नवजात (बेटा) रखा था. शिशु जोर-जोर से रो रहा था. यह देख विक्की पहले तो हैरान रह गया, फिर उसने तुरंत अपनी मां को इस बारे में बताया. दोनों मिलकर बच्चे को नीचे लाए और अपने घर ले गए. उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बच्चे का रेस्क्यू किया: विक्की ने बताया कि जब वह सुबह घर के पास गली से गुजर रहा था, तभी उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. जब वह छत पर पहुंचा तो देखा कि एख दिन का नवजात शिशु वहां पड़ा है. जिसके शरीर पर न तो कोई कपड़ा था और न ही उसकी नाल कटी हुई थी. शरीर पर जन्म के समय लगे खून के निशान भी साफ नजर नहीं आ रहे थे. विक्की और उसकी मां ने मिलकर शिशु को चुप कराया, उसे दूध पिलाया और फिर पास के एक क्लिनिक ले जाकर उसकी नाल कटाई.
डॉक्टर निगरानी में शिशु: शिशु के मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई, तो भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद विक्की ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नवजात को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की. शिशु पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है. और डॉक्टरों की निगरानी में है.
पुलिस कर रही जांच: वहीं, डायल 112 के पुलिसकर्मी अरशद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक मामला है और जिसने में ऐसा अमानवीय कृत्य किया है, उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में अवगत करा दिया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
आशा वर्कर भी करेंगी जांच: तो वहीं, एसी नगर की आशा वर्कर गीता ने कहा कि इलाके में जितनी भी गर्भवती महिलाएं हैं, उनका पूरा रिकॉर्ड उनके पास है. अब यह जांच की जा रही है कि कहीं किसी महिला ने गुपचुप तरीके से डिलीवरी के बाद शिशु को तो नहीं छोड़ा. गीता ने बताया कि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि पिछले 12 घंटे में किस महिला की डिलीवरी हुई है. लेकिन सभी गर्भवती महिलाओं से रिकॉर्ड के अनुसार पूछताछ की जाएगी.