नक्सल गढ़ में पहुंचे शाह: गुंडम गांव में पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, सभी को पक्के मकान दिलाने का किया वादा

0

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  अपने दो दिवसीय बस्तर  प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को वहां पहुंचे जहां सालभर पहले तक सुरक्षाबलों के जवान भी नहीं पहुंच पाते थे। उस इलाके में नक्सलियों की ही सरकार ‘जनताना सरकार’ चलती थी। बीजापुर जिले के घनघोर नक्सल प्रभावित गांव गुंडम में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर श्री शाह ने ग्रामीणों की बात सुनी।

गुंडम गांव के स्कूल प्रांगढ़ में महुए के पेड़ के नीचे चारपाई में बैठकर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया और ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, एक साल के अंदर इस गांव में सभी पक्का मकान और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि, गुंडम गांव वो इलाका है, जहां पर साल भर पहले नक्सलियों सिर्फ और सिर्फ नक्सलियों की सरकार चलती थी। इस इलाके को नक्सलियों की जनताना सरकार अपने इशारे पर चलाती थी। लेकिन अब यह इलाका पूरी तरह से जवानों के कब्जे में हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ग्रामीणों से वादा किया कि, एक साल के अंदर इस गांव में सभी पक्का मकान और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि, यहां पहले नक्सली  रहते थे, इसीलिए गांव का विकास नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब वो इलाके को छोड़कर जाने लगे हैं और आने वाले 2026 तक हम उनको पूरी तरह खत्म कर देंगे। इसलिए अब आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। अब यहां जवानों का कैम्प स्थापित हो चुका है। आप लोगों को अब स्वास्थ्य और शिक्षा की कोई कमी नहीं होगी। जवान आपकी पूरी मदद करेंगे और आप कभी भी कैम्प जाकर जवानों से मदद ले सकते हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *