चंडीगढ़ में होगी SGPC कार्यकारिणी की बैठक, हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा होगा मंजूर या फिर मिलेगी जिम्मेदारी?

मौजूदा कार्यकारिणी की बैठक में धामी को इस्तीफा वापस लेना होगा, अगर धामी 17 मार्च की बैठक में भी इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं तो उनका इस्तीफा स्वीकार करके उनकी जगह किसी अन्य कार्यकारिणी सदस्य को कार्यकारी प्रधान घोषित करना होगा।इसके तहत वरिष्ठ उपप्रधान रघुजीत सिंह विर्क को ही कार्यकारी प्रधान चुने जाने की चर्चा है क्योंकि मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नण का सिख संगठनों द्वारा विरोध जारी है, कुलवंत के जालंधर स्थित निवास पर सिख संगठनों द्वारा धरना भी जारी है।
दूसरी तरफ, 28 मार्च के प्रस्तावित बजट इजलास से पहले-पहले कार्यकारिणी द्वारा किसी प्रधान का चयन करना जरूरी है। परंपरा व मर्यादा के अनुसार इजलास प्रधान की अध्यक्षता में होता है। इसलिए 17 की बैठक में प्रधान रहे हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा स्वीकार करना होगा अथवा धामी की वापसी सुनिश्चत करनी होगी।