हिसार के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 4 थाईलैंड और एक नाइजीरयन महिला भी थी शामिल

0
 हरियाणा के हिसार जिले में एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है। दरअसल, हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट में एक सिनेमा के नजदीक द रेडवुड होटल में देह व्यापार (सेक्स रैकेट) का धंधा करवाया जा रहा था। 

इस मामले आरोपित होटल संचालक राजकुमार को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित की दिल्ली में एक महिला से जान पहचान हुई थी। इसके बाद आरोपित ने वहां पर अपने संपर्क बनाकर चार थाईलैंड और एक नाइजीरयन महिला को हिसार स्थित अपने होटल पर लेकर आया था। आरोपित ने इनकी मदद से अपने होटल में देह व्यापार का धंधा शुरू करवा दिया।
हालांकि, 10 जनवरी को पुलिस को इससे संबंधित सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी एक टीम तैयार कर होटल पर छापेमारी की थी। पुलिस ने वहां बोगस ग्राहक को 1000 हजार रुपये देकर होटल में भेजा।
बोगस ग्राहक ने अंदर जाकर लड़की उपलब्ध करवाने के लिए कहा तो होटल कर्मचारी ने हामी भर दी। बोगस ग्राहक के इशारे पर होटल पर छापेमारी की। वहां पर संचालक व मैनेजर टिब्बा दानाशेर के राजकुमार को काबू किया गया। 

होटल में छापेमारी के दौरान कमरों में लड़कें व लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वहीं, एक और खबर की बात करें तो हिसार मंडल पुलिस ने वर्ष 2024 के दौरान दर्ज दहेज हत्या के 24 केस, महिलाओं के खिलाफ घरेलू अत्याचार के 612 केस और दुष्कर्म के 209 केसों का निपटारा कर दिया गया है। जबकि महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी के 264 दर्ज मामलों में से 260 मामले और अपहरण के 350 दर्ज मामलों में से 329 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। 

हिसार मंडल में अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्तियों के खिलाफ हुए कुल 18 मामलों में केस दर्ज करके इन सभी मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हिसार पुलिस ने दहेज हत्या के आठ, पुलिस जिला हांसी में तीन, जींद पुलिस ने पांच, सिरसा व फतेहाबाद पुलिस ने चार-चार मामले दर्ज किए है। इन सभी मामलों का निपटारा किया जा चुका है ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *