श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट जीरकपुर के तत्वाधान में ग्रेस बैंक्वेट जीरकपुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, श्री महालक्ष्मी पंच कुण्डीय यज्ञ तथा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के तीसरे दिन वृन्दावन धाम से पधारे विख्यात कथावाचक धर्मरतन स्वामी बलरामाचार्य जी महाराज ने अजमिल की कथा, विश्वरूप चरित्र, ग्यासुर की कथा, जड़ भरत, भक्त प्रहलाद और नरसिंह अवतार का वर्णन सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कथा के दौरान शिव पार्वती विवाह प्रसंग में पार्वती माता को बेदी में लाने तथा शिव भगवान के साथ शादी के अवसर पर महिलाएं एवं पुरुष शिव भजनों पर ठुमके लगा – लगाकर थिरके. इस मौके पर पंडाल का दृश्य देखने लायक बन गया. कथावाचक ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान कराते हुये कहा कि जिस काम में रूचि न हो, वह कार्य नहीं करना चाहिए. भगवान की भी दो पत्नी रही, जिनका नाम सुनीति तथा सुरुचि था. इससे पूर्व आज सुबह के सत्र में विशेष तौर पर तैयार की गयी श्री महालक्ष्मी पंच कुण्डीय पवित्र यज्ञशाला में पूजा अर्चना तथा हवन यज्ञ करवाकर बिल्डर दीपक गाँधी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई. आज श्री श्याम संकीर्तन में प्रमुख सिंगर सुरेश मेहरा ने दर्शक भक्तों में समाँ बाँध दिया. मंच संचालन की भूमिका चंडीगढ़ के विख्यात वक्ता संदीप चुघ ने बखूबी निभाई. कार्यक्रम के अंत में श्री श्याम रसोई के माध्यम से भक्तों को भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सुनील बंसल, अमन बंसल, संदीप चुघ, राकेश गोयल, नीतिन बेदी, विनोद झाम्ब, सतीश भारद्वाज, अरुण गर्ग, रोहित गर्ग, रविंदर गोयल आदि ने विशेष सहयोग किया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *