पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में बढ़ी सुरक्षा, सीएम मान ने डीजीपी के साथ की हाई लेवल मीटिंग

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले के बाद पंजाब के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। खासतौर पर धार्मिक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव से बात की।
आतंकी हमले के बाद सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद मीडिया कर्मियों से संक्षिप्त बातचीत में मुख्यमंत्री ने इस हमले को कायराना बताया और कहा कि दहशत फैलाना आतंकियों का काम है लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां काफी मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी स्थलों की समीक्षा की गई है और जहां-जहां भी जरूरत है वहां पर इसे बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में डीजीपी यही बता रहे थे कि पिछले कई साल से जम्मू-कश्मीर का पर्यटन काफी बढ़ गया है। चंडीगढ़ से ही चार-चार फ्लाइट रोजाना जा रही थीं। वहां के स्थानीय को काम मिल रहा था। उन्होंने बताया कि पंजाब से कश्मीर घाटी में घूमने गए वे लोग जो इस हमले के बाद फंस गए हैं को सुरक्षित वापिस लाने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार से संपर्क किया जा रहा है।
पाकिस्तान के अपने एजेंडे हैं कि वह पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश करता रहता है लेकिन हमने अधिकतर घटनाओं के लोगों को या तो पकड़ लिया है या फिर एन्काउंटर कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पंजाब के साथ लगने वाली सीमा के साथ सेकेंड डिफेंस लाइन बनाई जा रही है। इसके अलावा सीमा पार से आने वाले उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो ड्रोन से आने वाले सामान को रिसीव करते हैं।