सुरक्षाबलों ने 2 आतकंवादियों को मार गिराया, राजनाथ सिंह बोले- आतंकियों को जवाब दिया जा रहा है
भारतीय सेना के जवानों ने राइफल मैन हिलाल अहमद की हत्या करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें कि ये पूरा ऑपरेशन पहाड़ियों के ऊपर जंगलों में चला। इसमें भारतीय सेना की आरआर और पैरा यूनिट ने घेरकर आतंकियों को मार डाला। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “प्रश्न सुरक्षा चूक का नहीं है। आप जानते हैं कि पहले कितनी आतंकवादी वारदातें होती थीं। अब पहले की तुलना में बहुत ही कम हुई हैं। हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह से सजग हैं और ऐसी परिस्थितियां वहां(जम्मू-कश्मीर) पैदा होंगी कि फिर आतंकवादी वारदातें समाप्त हो जाएंगी और जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास होगा, जो भी घटनाएं हुई हैं वो निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उसका जवाब दिया जा रहा है। बहुत सारे आतंकी मारे भी गए हैं।”
श्रीनगर और बांदीपुरा में एनकाउंटर जारी
वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के दो स्थानों पर श्रीनगर और बांदीपुरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड जारी है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर जिले के खानयार में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं बांदीपुरा में आतंकवादी गतिविधियां दिखाई देने के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दी थी। श्रीनगर स्थिति चिनार कोर ने शुक्रवार की शाम कहा कि सैनिकों ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के पनार इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखीं हैं। सेना ने कहा कि चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल की तरफ भाग गए। सेना ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इन इलाकों में अभियान जारी है।