कोटा में 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, एक की मौत; दर्जनों छात्र घायल

राजस्थान में कोटा शहर के नांता इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास एक निजी स्कूल की बस पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। वहीं अनियंत्रित होकर बस पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 10 से 12 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ बच्चों को मामूली चोटे भी आई हैं। घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अस्पताल जाकर घायल बच्चों का हाल जाना।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस के अंदर से बच्चों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने अधिकांश बच्चों को बस के अंदर से सकुशल बाहर निकाल लिया। इस दौरान कुछ बच्चे लहूलुहान हालत में बाहर निकाले गए, जिन्हें ज्यादा चोट लगी थी। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चों से कुशलक्षेम पूछा।