करनाल के PNB बैंक में घोटाला: कैशियर ने बैंक से गायब कर दिया करीब 60 लाख का कैश, ऐसे हुआ खुलासा
करनाल के पंजाब नेशनल बैंक में ब्रांच मैनेजर ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। कैश की गिनती करते समय मामले का खुलासा हुआ। ब्रांच मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर की शिकायत के आधार पर कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला करनाल के सेक्टर-13 के पंजाब नेशनल बैंक का है। ब्रांच मैनेजर प्रमोद गर्ग ने पुलिस को बताया कि जब कैशियर गितेश बरेजा के खिलाफ गबन का आरोप लगे तो उसकी तलाशी ली गई। डिप्टी मैनेजर दीपा और बैंक के दूसरे कर्मचारियों का कहना है कि तलाशी के दौरान कैशियर आनाकानी कर रहा था। स्टोर रूम में रखे संदूक को जब खंगाला गया तब उसमें केवल 2 लाख 23 हजार 159 रुपए थे। बैंक मैनेजर को जब इस बारे में पता लगने पर कैश बुक और रजिस्टर की डिटेल्स चेक की गई। चेकिंग के दौरान पाया गया कि कुल कैश में 59 लाख 67 हजार 664 रुपए कम हैं।
शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग का कहना है कि कैश की गिनती अभी जारी रहेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी राशि का गबन किया हो। एटीएम और बीएनए (बैंक नोट एकसेप्टर) की भी चेकिंग की जाएगी, ऐसा अनुमान है कि कैशियर ने इनकी मदद से पैसा निकाला है।
पुलिस जांच अधिकारी बंशीलाल का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साबित हो गया है कैशियर गितेश बरेजा ने बड़ी राशि का घोटाला किया है। सभी सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।