SBI के खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले! आपके भी है बेटी तो बैंक देगा पूरे 15 लाख रुपये

0

State Bank Of India: केंद्र की मोदी सरकार ने (Modi Govt) ने बेट‍ियों के ल‍िए सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना (Sukanya Samriddhi Acoount) को शुरू क‍िया था. इस योजना के तहत आपको बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के ल‍िए पूरे 15 लाख रुपये बैंक की तरफ से द‍िये जाते हैं. इस तरह के न‍िवेश से आपको आगे आने वाले समय में क‍िसी तरह की फाइनेंश‍ियल द‍िक्‍कत नहीं होती. इस योजना में न‍िवेश करने पर आपको हायर स्‍टडी के समय या शादी के लिए मोटा फंड मिल जाएगा.

डेढ़ लाख तक कर सकते हैं न‍िवेश
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत अन्‍य बैंक ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) में न‍िवेश करने की सुविधा दे रहे हैं. सुकन्या समृद्धि के अकाउंट में आपको सालाना स‍िर्फ 250 रुपये का न‍िवेश करना है. इसमें आप हर साल अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपये तक का न‍िवेश कर सकते हैं. इस पैसे को आप मास‍िक क‍िस्‍तों में भी जमा कर सकते हैं. लेक‍िन यद‍ि क‍िसी कारण आपके पास क‍िसी फाइनेंश‍िल ईयर में डेढ़ लाख रुपये नहीं है तो आप 250 रुपये जमा करके भी खाते को कंटीन्‍यू रख सकते हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर