चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘मामला गड़बड़’, सिंगर गुरदास मान का नाइट शो रद्द करने पर बवाल

पंजाब एंव हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो प्रशासन से मंजूरी न मिलने के कारण रद्द कर दिया गया. इससे पहले कि शो का आयोजन होता, मामला ‘गड़बड़’ हो गया और बवाल भी हुआ.
दरअसल, शो की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, स्टेज भी सज चुका था, लेकिन अंतिम समय तक प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाई. इस लाइव शो का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जश्न ए रिवायत’ के तहत किया गया था. लेकिन परमिशन न मिलने के कारण शो को अंतिम समय में रद्द करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अलावा बड़ी संख्या में बाहरी लोग भी शो देखने पहुंचे थे.
पीयू स्टूडेंट काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट अर्चित गर्ग ने बताया कि गुरदास मान के शो के लिए पीयू प्रशासन, डीसी ऑफिस और पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी जा रही थी, लेकिन अंत समय में डीसी ऑफिस से परमिशन नहीं मिली, जिस कारण शो रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये खर्च किए थे. इस दौरान उन्होंने पीयू प्रबंधन को सख्त चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनके साथ नाइंसाफी की. इस दौरान पीयू प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही पीयू के वीसी से रिजाइन देने का भी मांग की. इस दौरान उन्होंने स्टैज पर अपने समर्थकों के साथ धरना भी दिया.