हिमाचल में हार्ट, बीपी-किडनी की 27 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग कंट्रोलर का कंपनियों को नोटिस

0

हिमाचल ड्रग कंट्रोलर ने 27 दवाइयों के सैंपल फेल कर दिए हैं। ये दवाइयां केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण के मानकों पर खरी नहीं उतरीं। इसके बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण ने इसे लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है। नोटिस का जवाब मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल ने बनने वाली दवाइयां देशभर में सप्लाई होती हैं। सैंपल फेल होने के बाद ड्रग कंट्रोलर ने फार्मा कंपनियों से दवाओं का स्टाॅक वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि ये दवाएं लोगों तक नहीं पहुंच सके। बता दें कि देश में पिछले महीने अब तक 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

सीडीएससीओ के अनुसार अधिकांश दवाएं हार्ट, बीपी, किडनी और एलर्जी जैसी बीमारियों से जुड़ी है। इनमें ज्यादातर दवाएं बददी बरोटीवाला, नालागढ़ में बनी हैं। सोलन और काला अंब के उद्योगों की दवाएं भी फेल हुई है। केंद्रीय लैब में हिमाचल के 16 और स्टेट लैब में 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। बीबीएन की मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी की 3 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इस कंपनी के तीन दवाओं के सैंपल भी फेल हो चुके हैं। ऐसे में अब विभाग की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

मामले में हिमाचल स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने बताया उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दवा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

पियोग्लिटाजोन हाइड्रोक्लोराइड मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड, हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आईपी 25000 आईयू, मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन, पैंटोप्राजोल टेबलेट, रबेप्रोक्सोल ई टेबलेट, इट्राकोनाजोल कैप्सूल बीपी 200 मिलीग्राम, इट्राकोनाजोल कैप्सूल 200 एमजी, इट्राकोनाजोल कैप्सूल 200 मिलीग्राम, रैबेप्राजोल टेबलेट, इसोमेप्राजोल हाइड्रेट, प्रोमेथाजीन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आईपी 2 मिली, पैंटोप्राजोल गोलियां आईपी 40 मिलीग्राम, पेरासिटामोल टेबलेट।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *