“स्वतंत्रता के योद्धाओं को नमन: लोकहित सेवा समिति द्वारा पंडित काशी राम की पुण्यतिथि पर विशेष शिविर का आयोजन।”

लोकहित सेवा समिति द्वारा समाजसेवी रविन्द्र बत्रा के सहयोग से आजादी आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी गदर पार्टी के प्रमुख नेता पंडित काशी राम की पुण्यतिथि तथा विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में हरीपुर कूड़ा गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर में एक विशेष कैंप का आयोजन किया.
समिति की प्रवक्ता मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि कैंप के दौरान मुख्यतिथि समाजसेवक मुकेश गाँधी ने उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण के महत्व, भविष्य में जल संकट से होने वाली समस्याओं तथा स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा की, जबकि विशेष अतिथि पूर्व पार्षद रविन्द्र बत्रा ने विश्व तपेदिक दिवस सप्ताह का जिक्र करते हुये (टी. बी) रोग की बढ़ती समस्या,
उसके समय पर इलाज तथा साफ – सफाई पर ध्यान देने की सलाह दी. कैंप के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण बुजुर्गों ने आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आभा कार्ड तथा वोटर रजिस्ट्रेशन करवाने में रूचि दिखाई. करीब चार घंटे तक चले कैंप में आसपास के गांव से कैंप में पहुंचकर 47 महिलाओं एवं पुरुषों ने आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 17 व्यक्तियों ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड तथा 18 ग्रामीणों ने वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया. कैंप को कामयाब बनाने में बलबीर कुमार राजपूत, कैलाश मित्तल, सतीश भारद्वाज, एडवोकेट मीनाक्षी बंसल, मुकेश गाँधी, रविन्द्र बत्रा, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा.