Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के सिर से उठा पिता का साया, 88 साल की उम्र में कैंसर से मौत

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके सिर से पिता का साया उठ गया है. शेरा के पिता श्री सुंदर सिंह जॉली की 88 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई है. मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ओशिवारा के लोखंडवाला बैक रोड स्थित शेरा के रेसिडेंस से शाम 4 बजे से अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. कुछ दिन पहले ही शेरा ने अपने पिता का धूमधाम से जन्मदिन मनाया था और उन्हें हीरो कहकर संबोधित किया था.
शेरा ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा- ‘मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली हमें छोड़ स्वर्ग की यात्रा पर निकल गए हैं. मेरे निवास 1902 द पार्क लग्जरी रेसिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड ओशिवारा से शाम 4 बजे से अंतिम यात्रा शुरू होगी.’ कुछ समय पहले ही शेरा ने अपने पिता का जन्मदिन मनाया था. उनके 88 साल पूरे होने की खुशी में शेरा ने कहा- सबसे ताकतवर शख्स, मेरे भगवान, मेरे पिता मेरी प्रेरणा को 88वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मेरे अंदर की ऊर्जा का एक-एक कण आपसे ही आया है. मैं हमेशा आपसे बहुत प्यार करूंगा.