Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के वक्त कहां थीं पत्नी करीना कपूर? जानें एक्ट्रेस का पहला बयान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमला बीती देर रात हुई। सैफ के घर में बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे चोर घुस गया था और उसने एक्टर पर चाकू से एक के बाद एक 6 वार किए। फिलहाल एक्टर की अस्पताल में सर्जरी चल रही है। ऐसी दुर्घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर हां थीं, इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
अभिनेत्री करीना कपूर ने बीती रात सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। उन्होंने बीती रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बहन करिश्मा कपूर, अभिनेत्री सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ डिनर पार्टी में शामिल थीं। वहीं अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ था तब करीना अपने घर पर ही मैजूद थीं। उनके दोनों बच्चे भी घर में थे और सभी घरवाले डरे हुए थे।
वहीं अभिनेता की इस वक्त लीलावती अस्पताल में सर्जरी चल रही है। इस हमले के बाद अभिनेत्री करीना कपूर की ओर से पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। एक्ट्रेस की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- ‘कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के आवास पर चोरी की घटना हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसके कारण फिलहाल वह अस्पताल में एडमिट हैं और सर्जरी से से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य बनाए रखें और पहले से कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।’