सड़क पर काल बनकर दौड़ी पिकअप, 3 बाइक पर सवार 7 को रौंदा, 3 लोगों के मौके पर निकले प्राण
देवरिया में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीन बाइक पर सवार 7 युवकों को रौंदा दिया। हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। 4 युवक घायल हैं। घटना से नाराज लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़कर बुरी तरह पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया। एक्सीडेंट पोखरभिंडा गांव के सामने हुआ।
बैतालपुर की ओर जा रही थी। पोखारभिंडा गांव के सामने पिकअप ने एक बाइक पर सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसे में साला रत्नेश (24) की मौत हो गई। जबकि बहनोई राजू (28) गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी की गति और तेज कर दिया। पिकअप ने कुछ दूर आगे जा रहे वृंदावन गांव निवासी साहिल (17) पुत्र समीर अंसारी और दिलीप (24) पुत्र विभूति प्रसाद को रौंद दिया। दोनों की भी मौत हो गई। इसके अलावा भाग रही पिकअप एक अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य लोगों को भी ठोकर मार दी। जिसमें एक युवक घायल।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में तीन बाइक फंस गई। पिकअप बाइक को 200 मीटर तक घसीट ले गई। लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर जमकर पीटा। सूचना पर गौरीबाजार पुलिस पहुंची। सभी को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती करवाया। रत्नेश यादव( 26 )पुत्र शिव बालक और राजू प्रसाद (35) पुत्र सीता राम निवासी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।