रोडवेज का बढ़ेगा बेड़ा : नई दिल्ली से कुंडली तक दौड़ेगी मेट्रो, नायब सरकार खरीदेगी 1300 नई बसें

चंडीगढ़ : हरियाणा में सड़क और मेट्रो से लेकर हवाई सफर तक को सुगम करने का खाका राज्य की नायब सरकार ने बना लिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे फेज से नई सड़कों के निर्माण के अलावा नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स और फ्लाईओवर की विशेष प्लानिंग की है। वहीं रोडवेज बेड़े में बसों की संख्या 4 हजार से बढ़ाकर 5300 की जाएगी। नई दिल्ली के कुंडली तक मेट्रो दौड़ेगी। हिसार का महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अंबाला कैंट का हवाई अड्डा अगले कुछ माह में ही ऑपरेशनल हो जाएगा। राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुक्रवार को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल ने भाजपा सरकार की दस वर्षों की उपलब्धियां गिनवाई। साथ ही, मौजूदा नायब सरकार का रोडमैप स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 मार्च को अपनी सरकार का पहला वार्षिक बजट पेश करेंगे। राज्य में परिवहन सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में 4000 बस हैं। 1300 नई बस सरकार खरीदेगी। एनसीआर इलाके में लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। गुरुग्राम और फरीदाबाद में सिटी बस सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है। रेवाड़ी, हिसार, अंबाला, रोहतक व सोनीपत में इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जा चुकी हैं। इससे पहले पानीपत, यमुनानगर, करनाल और पंचकूला में बसों का संचालन हो चुका है।
इलेक्ट्रिक बसों के डिपो के निर्माण की प्रक्रिया शुरू
अब रोडवेज की ओर से इलेक्ट्रिक बसों के डिपो का निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार की ओर से पहले ही प्रदेश में 1100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें 2030 तक खरीदने की योजना बनाई जा चुकी है ताकि प्रदेश में प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके। हिसार और अंबाला एयरपोर्ट का काम नब्बे प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। एनओसी जैसी औपचारिकताएं बची हैं। इन्हें जल्द पूरा करके दोनों हवाई अड्डों से उड़ान शुरू होगी। नवगठित हरियाणा एयरपोर्टस डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड राज्य में विमानन क्षेत्र बुनियादी रखरखाव, मरम्मत और कौशल विकास, एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण में तेजी ला रहा है।
58016 किमी लम्बाई की सड़कों का सुधार
पिछले दस वर्षों के दौरान भाजपा सरकार ने 30 हजार 498 करोड़ रुपए की लागत से 55 हजार 16 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार किया है। 4702 करोड़ रुपये की लागत से 8086 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया है। पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के तहत 1068 रुपए की लागत से 2447 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 49 किमी लंबी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रदेश से 27 टोल टैक्स बैरियर हटाए हैं।