हरियाणा में सड़क हादसा: चलती हुई रोडवेज बस का फटा टायर, डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में पहुंचा वाहन

0

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। नरवाना के निकट जाजनवाला गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे की दूसरी लेन पर जा पहुंची। गनीमत रही कि उस समय दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के वक्त बस में करीब  80 यात्री सफर कर रहे थे। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक से अस्पताल पहुंचाया। एक यात्री, धीरज ने बताया कि वह मार्केटिंग के काम से अंबाला जा रहा था। टायर फटने की जोरदार आवाज के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे यात्री सहम गए। उन्होंने कहा अगर बस पलट जाती तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्री एक-दूसरे का हालचाल पूछते नजर आए। यात्रियों ने इसे भगवान की कृपा बताया कि बड़ा हादसा टल गया। घायल यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।वहीं, यात्रियों ने शिकायत की कि हादसे के बाद न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही एंबुलेंस। उनका कहना है कि यदि किसी यात्री को गंभीर चोट होती, तो समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने से बड़ा नुकसान हो सकता था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *