Road accident: यूपी के मंत्री नंदी के बेटे-बहू का आगरा एक्सप्रेसवे पर भयंकर एक्सीडेंट, 18 दिन पहले हुई थी शादी

0

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार का आज शाम भीषड़ एक्सीडेंट हुआ है. कन्नौज के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस भयंकर हादसे में दोनों बाल-बाल बचे.

यूपी सरकार में मंत्री नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ की ओर आ रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी लग्जरी कार मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मंत्री नदी की बहू कृष्णिका की नाक पर गंभीर चोट आई है. 

हादसे के बाद दोनों मंत्री नंदी के बेटे और बहू दोनों को कन्नौज के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुरूआती इलाज के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बेटा अभिषेक और बहू कृष्णिका दोनों ही लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. दोनों को चोट आई है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है.

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ही मंत्री नंदी के बेटे और बहू दोनों का इलाज चलेगी. मंत्री नंदी और उनके परिवार के सदस्य लखनऊ के अस्पताल पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज कार को मंत्री का बेटा ही चला रहा था. एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. आगे के बाईं तरफ का टायर गाड़ी से निकलकर दूर चला गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्नौज के अस्पताल में दोनों का प्राथमिक इलाज कराया. डॉक्टरों की सलाह पर बेटे और बहू दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि अभिषेक और कृष्णिका की शादी महज 18 दिन पहले ही हुई थी. अभिषेक और कृष्णिका की शादी की 11 जुलाई को श्रीनगर में हुई थी. प्रयागराज में 20 जुलाई को प्रीतिभोज का आयोजन हुआ था. 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *