Ravi Teja Injure: साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा को सेट पर लगी गंभीर चोट, तुरंत कराई गई सर्जरी, जानें अब कैसी है हालत

0

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि तेजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्टर को उनकी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई है जिसके चलते उनकी सर्जरी भी हुई है।

रवि तेजा ने अपने अब तक के करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक की जबर परफॉर्मेंस दी है और फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ भी रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

-रवि तेजा की टीम की तरफ से जारी स्टेटमेंट में खुलासा किया गया है कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म आरटी75 की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान सेट पर उनके दाहिने हाथ की मांसपेशी में चोट लग गई है। एक्टर ने दर्द को नजरअंदाज कर शूटिंग जारी रखी लेकिन बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है। -स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि रवि तेजा पूरी तरह से ठीक होने के लिए करीब 6 हफ्ते तक काम से दूर रहेंगे। आपको बता दें कि यशोदा अस्पताल में उनकी सक्सेसफुल सर्जरी हुई है और मेडिकल एडवाइजरी के मुताबिक उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट लेने के लिए कहा गया है।

जैसे ही रवि तेजा की सर्जरी की खबर लोगों के सामने आई वैसे ही फैंस टेंशन में आ गए हैं। एक्टर के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर की स्पीडी रिकवरी की कामना की है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *