बीजेपी में शामिल होने के बाद बदले रामनिवास राडा के सुर, कहा- कांग्रेस ही कांग्रेस को हराने का काम करती है

0

हिसार: हाल ही में कांग्रेस के बड़े नेता रामनिवास राडा ने बीजेपी ज्वाइन की है. निकाय चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को झटका देने के बाद रामनिवास राडा लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. रामनिवास के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेताओं का कहा था कि किसी के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पर बीजेपी के नेता रामनिवास राडा ने कांग्रेस को तगड़ा जवाब दिया है. राडा ने कहा कि, “12 मार्च को इसका जवाब जनता देगी.”

कांग्रेस के नेताओं ने की हराने की कोशिश: भाजपा में शामिल होने पर रामनिवास राडा ने कहा, “मैंने साल 2024 में हिसार विधानसभा से चुनाव लड़ा था. हिसार के सांसद जयप्रकाश सहित अन्य नेताओं ने मेरा विरोध किया. हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी की मदद की. कांग्रेस का कोई नेता मेरे साथ नहीं था. सांसद जयप्रकाश बजरंग गर्ग सहित सभी कांग्रेसी नेताओ ने मेरा विधानसभा चुनाव में विरोध किया था. इस कारण मुझे हार का सामना करना पड़ा.”

 

कांग्रेस हाई कमान से की शिकायत: राडा ने आगे कहा, “मैंने इसकी शिकायत हरियाणा प्रभारी हाई कमान को की थी. उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. बघेलजी को भी शिकायत दी थी. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुमारी सैलजा बहन ने स्पोट किया था. सैलजा ने मेरा भरपूर साथ दिया था. कांग्रेस के लोग ही पार्टी प्रत्याशी को हराने में लगे रहते हैं.”

बीजेपी की जीत का किया दावा: रामनिवास राडा ने आगे कहा कि, “कांग्रेस कहती है कि मेरे बीजेपी में आने से क्या फर्क पड़ता है? दो मार्च का निकाय चुनाव को लेकर मतदान है. 12 का मतगणना है. फर्क उस दिन उनको पता चल जाएगा. हिसार के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पोली को जिताने का काम करेंगे.” आगे रामनिवास राडा ने निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर