इससे हर व्यक्ति को प्ररेणा लेने का मार्ग मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आए सभी लोगों को रामायण के बाल कांड की पुस्तक भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को श्रीराम लला मंदिर के भूमि पूजन समारोह में भाग लिया था, तब विश्वभर में करोड़ों श्रीराम भक्तों ने गर्व व गौरव का अनुभव किया।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि श्रीराम लला का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक है। यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों में आस्था, श्रद्धा और संकल्प की प्ररेणा देता रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती और हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने भी अपनी बात रखी।