Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट को तमिलनाडु से मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रामनगरी अयोध्या के पुलिस महकमे में उस वक्त खलबली मच गई जब एक ईमेल के माध्यम से राम मंदिर ट्रस्ट को धमकी दी गई। सोमवार को अयोध्या पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी वाले संदिग्ध ईमेल के मिलने के मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु से किसी अनजान शख्स ने अंग्रेजी भाषा में धमकी भरा ईमेल भेजा है। हालांकि, पुलिस ने इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार, यह मेल रविवार और साेमवार की रात को आया था। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा एजेंसियों की ओर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now