राजविंदर थियाडा की भी छुट्टी, राघव चड्डा के निकवर्टी को मिली जालंधर ट्र्स्ट की कमान

जालंधर। आप की फायर ब्रांड नेत्री राजिंदर कौर थियाडा की जालंधर ट्र्सट के चेयरपर्सन से छुट्टी कर दी गयी है उनके स्थान पर विक्की रंधावा को जालंधर ट्र्स्ट की ज़िम्मेदारी दी गयी है। लक्की रंधावा थियाडा के कट्टर विरोधी हैं। हालाँकि चेयरमैन नितिन कोहली को बनाने की चर्चा चल रही थी लेकिन लक्की रंधावा की एंट्री डायरेक्ट दिल्ली से हो गई हे।
लक्की ने 2022 में पार्टी के लिए काफी ताकत लगायी थी लेकिन उसको लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। अब तस्वीर यह भी बन रही है कि लक्की को कैंट विधानसभा सीट से भी उतारने की तैयारियां चल रही हैं। लिहाजा गेम शुरू हो चुकी है और गोल कौन करता है यह समय बताएगा
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now